breaking newsहादसा

मोबाइल पर गेम खेलते समय फटा मोबाइल,6 घायल जिनमे तीन गंभीर

बीकानेर। यदि आप अपने मोबाइल को लगातार उपयोग में ले रहे है या फिर बच्चे मोबाइल से गेम खेल रहे है तो सावधान हो जाइये। मिनी ट्रक में मोबाइल पर गेम खेलते वक्त मोबाइल फट गया। जिसकी वजह से छह जने घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामला चूरू का है। दिल्ली के दक्षिणपुरी निवासी मनोज ने बताया कि मिनी ट्रक लेकर रक्षाबंधन से पहले दिन परिवार के करीब 30-35 लोगों धार्मिक यात्रा के लिए रवाना हुए थे। शनिवार देर शाम ददरेवा में गुरू गोरखनाथ के दर्शन कर रवाना हुए थे। इसके बाद हनुमानगढ़ स्थित गोगामेड़ी दर्शन करने जा रहे थे। शनिवार देर रात उनका बेटा अनिकेत (14) अपने मोबाइल सैमसंग जे-7 पर गेम खेल रहा था। उसी दौरान मोबाइल फट गया। मोबाइल फटने से गद्दों में आग लग गई। जिससे अनिकेत, भावना, रामावती, सूरज, चिंटू और टोनू झुलस गए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!