breaking news

मोहल्ले वासियों की सजगता से पकड़ा गया बाइक चोर

बीकानेर।बीकानेर में इन दिनों बाइक चोरों की भरमार हो गई है। जो दुपहिया वाहनों को चोरी करने की वारदातों को रोजाना अंजाम दे रहे है। ये चोर पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर है। लेकिन शहर के नयाशहर थाना इलाके में जवाहर नगर निवासियों ने ऐसे ही एक बाइक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों दिनेश संाखला नामक युवक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। जिसके बाद सांखला ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसमें एक युवक को एक मोटरसाइकिल चुरा लेने जाने की घटना कैद हो गई। उस हुलिए के आधार पर मोहल्लेवासियों ने संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू की। जिसके बाद आज फिर उसी युवक ने एक ओर मोटरसाइकिल को पार करने की योजना बनाकर जवाहर नगर में ही घटना को अंजाम देने का प्रयास किया तो मोहल्लेवासियों ने उसकी संदिग्ध हरकतों को देखते हुए पकड़ लिया। बाद में उन सीसीटीवी फुटेज को देखा गया। तो वहीं अज्ञात चोर नजर आया। जो पूर्व में मोटरसाइकिल चुरा कर ले गया। इस पर मोहल्लेवासियों ने नयाशहर थाना पुलिस को सूचित कर बुलाया और चोर को उनके हवाले कर दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!