
THE BIKANER NEWS
बीकानेर:- उपनगर गंगाशहर यू तो समृद्ध और विकासशील क्षेत्रो की गिनती मैं शुमार है किन्तु मूलभूत आवयशक्ताओ की कमी से त्रस्त है ।। गंगाशहर किशमीदेसर,भीनासर , सुजानदेसर, उदयरामसर, घड़सीसर , आदि के निवासियों की मूलभूत सुविधाओं में से प्रमुख चिकित्सा सेवा को लेकर शुभ समाचार मिले है ।। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगाशहर सरकारी अस्पताल अब 12 घंटे खुलेगा जिसे आगे चलकर 24 घंटे करने का आश्वासन भी मेडिकल कॉलेज प्रधनाचार्य ने दिया है ।।
विदित रहे कि युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिव दल के हेमंत कातेला ओर उनके साथी इस मुहिम में लगे हुए थे, युवा तरूणाई की मेहनत ने क्षेत्र के निवासियों को एक बड़ी सौगात दी है ।। आदेश जारी होने की खुशी में सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर बधाई दी
