झट-पट

रक्षाबन्धन मेलें का उद्घाटन

THE BIKANER NEWS

स्थानीय ग्रामीण हॉट, जयनारायण व्यास कॉलोनी, बीकानेर में दिनांक 27 जुलाई 2022 से 05.08.2022 तक दस दिवसीय “रक्षाबन्धनमेले“का जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में उद्घाटन किया गया।उक्त मेलें में राजीविका के स्वयं सहायता समूह की स्टॉलें, राज्य के उत्कृष्ट उत्पादों की स्टॉले लगाई गई है जैसे हस्तनिर्मित राखियां, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, बंधेज साड़िया-सूट, चुड़ियां, हैण्डलूम वस्त्र, हैण्डमेड वस्त्र, कॉस्मेटिक्स आईटम, पर्स, साबुन, चॉकलेट्स, कोटा डोरिया साड़ियो, खाटा-चूरी का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जा रहा है एवं साथ ही खाने-पीने के विविध व्यंजन के साथ-साथ बच्चों के लिए झूलेभी मेले में लगाये गये है।
मेलें का उद्घाटन श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के ट्रस्टी श्रीकिशन मूधंड़ा, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री डी0पी0 पच्चीसिया तथा मंजू नैण गोदारा, महाप्रबन्धक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, बीकानेर द्वारा किया गया । इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी, उद्योगपति पवनचांडक, विरेन्द्र किराड़ू आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!