देशस्वास्थ्य

“रहस्यमयी बीमारी” से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत, मौत का आंकड़ा पहुचा 17 पर

THE BIKANER NEWS:- जम्मू के राजौरी में रहस्यमयी बीमारी से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 17 हो गई। बीमारी से गाँव के मोहम्मद असलम के छठे और आखिरी बच्चे की जम्मू मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। मोहम्मद असलम ने
पिछले रविवार (12 जनवरी) को बेटी यासमीना जान को राजौरी के मेडिकल
कॉलेज में भर्ती कराया था। अगले दिन उसे जम्मू रेफर कर दिया गया, जहां आज शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस रहस्यमयी बीमारी के चलते असलम के सभी छह बच्चों की मौत हो चुकी है। पिछले एक सप्ताह में उनके चार बेटियों, दो बेटों के अलावा मामा-मामी की भी मौत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना मसूद ने गांव में हुई मौतों की वजह
के पीछे रहस्यमय बीमारी होने की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने
कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं
है। केंद्र शासित प्रदेश के अंदर और
बाहर किए गए सभी जांच के रिजल्ट
नेगेटिव आए हैं। जांच के लिए नमूने अलग- अलग लैब्स में भेजे गए थे। हम सभी पहलुओं पर जांच कर रहे है। आप घबराए नही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!