google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorizedदेश

जयपुर के कैप्टन ने समुंदर मे 303 श्रीलंकाई नागरिकों की की जान बचाकर पेश की मानवता की मिशाल

THE BIKANER NEWS:- जयपुर, “सेवा परमो धर्म* और इंसानियत का पाठ को चरितार्थ करने का एक बहुत बड़ा उदाहरण पेश किया है जयपुर के रहने वाले कैप्टन अनिल चौधरी ने जो कई सालों से मर्चेंट नेवी की NYK लाईन में कार्यरत है और बीकानेर से भी इनका जुड़ाव है ,बीकानेर के महेश जोशी जो मुरलीधर कॉलोनी निवासी के अच्छे मित्र है,जोशी ने THE BIKANER NEWS को बताया तो हमने खुद उनसे फोन पर बात की और सारी जानकारी ली,यह घटना 7-8नवम्बर की है जब कैप्टन प्राइवेट ड्यूटी से जापान से सिंगापुर कार्गो शिप “हेलियोस लीडर”में जा रहे थे और वो अपने दल को लीड कर रहे थे तब सुमद्र के बीच दोपहर को करीब 3 बजे के पास उनको एक अलर्ट मिला और पता चला कि वंग ताऊ टाउन के लगभग 470 किमी की दूरी तकरीबन 303 श्रीलंका के नागरिकों से भरी एक नोका खराब हो गयी जिसमे कई बच्चे, औरतें और बुजर्ग भी थे जो अपने जीवन की आस छोड़ चुके थे नोका में पानी भर रहा था और भूखे प्यासे थे, खराब मौसम और विपरीत हालात के बावजूद कैप्टन अनिल चौधरी और उनकी टीम ने बहादुर दिखाई और मानवता के नाते उनको बचाने का फैसला किया और सब का रेस्क्यू किया जिसमें तकरीबन 24 घण्टे लगे और उनको सही सलामत वियतनाम पहुचाया, कैप्टन ने बताया वह “शाम आसान नही थी उमीद शून्य थी लेकिन शुक्र है हम 303 जाने बचाने में सफल हुवे` इसमें हमे ये भी डर लग रहा था कि हम चंद लोग है और वो 300 है तो कही हमारे पर हमला ना कर दे और लूटपाट ना कर ले, समुद्र में किसी देश का अधिकार नही होता ना किसी का मजहब देखा जाता है यही उदाहरण
पेश किया है और उनको कई देशों ने इस बहादुरी के लिए सम्मानित भी किया है, कैप्टन अनिल चौधरी ने आज पूरा देश उनको सलाम करता है और सब इस से प्रेरणा ले…..जय हिंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button