google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsक्रिकेटखेलबीकानेर

बीकानेर में होने जा रहा है PCL क्रिकेट टूर्नामेंट,खिलाड़ियों की होगी नीलामी:-पढ़े पूरी खबर

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। शहर के पुष्करणा समाज क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिये बड़ी खबर सामने आई है।
बीकानेर पुष्करणा क्रिकेट लीग का आयोजन फरवरी 2023 में होने जा रहा है। इस आयोजन की रूपरेखा कुछ दिन पहले ही बनी है। इस आयोजन से जुड़े अतुल किराड़ू ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण बीकानेर में पुष्करणा समाज की होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता नही हो पाई है इसलिए बीकानेर पुष्करणा क्रिकेट लीग का आयोजन फरवरी 2023 में बीकानेर में रखा जायेगा।।आयोजकों ने बताया कि यह प्रतियोगिता सबसे अलग और विशाल होगी। क्युकी यह प्रतियोगिता भारतीय प्रीमियर लीग(IPL) की तरह(PCL) पुष्करणा क्रिकेट लीग आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में 16 टीम होगी और एक टीम में 13 खिलाड़ी और टीम मालिक को पास 1लाख चिप्स दिए जाएंगे।टीम मालिकाना हक के लिए 11000 की राशि देनी होगी और खिलाड़ियों का प्रवेश शुल्क 500 रुपये होगा होंगे और सभी खिलाड़ियों की नीलामी ऑनलाइन होगी इस प्रतियोगिता में खेलने के लिए खिलाड़ी बीकानेर जिले का होना अनिवार्य है। सभी खिलाड़ियों के ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। फॉर्म शुक्रवार 20 जनवरी से भरे जाएंगे।कुल 208 खिलाड़ी के फॉर्म ही लिए जाएंगे उसके बाद मान्य नही होंगे। आयोजकों ने बताया इस प्रतियोगिता को लेकर जल्द ही मीटिंग रखी जाएगी जिसमें इस प्रतियोगिता के संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए जायेंगे।
आयोजन में सुनील आचार्य, पत्रकार राजेश ओझा, अतुल किराडू, दाऊ लाल पुरोहित, राजकुमार, गणेश व्यास, धीरज, विनीत, युवराज, दिनेश आचार्य, विनय हर्ष सहित कई गणमान्य जन भागीदारी निभाएंगे।
इस प्रतियोगिता के सम्बन्ध में सभी प्रकार की जानकारी सोशल मीडिया पर और THE BIKANER NEWS के पोर्टल पर मिलती रहेगी । जुड़े रहे बीकानेर न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से और इस खबर को शेयर करे सभी व्हाट्सएप्प ग्रुप सोशल मीडिया में..

आधिकारिक घोषणा 20 तारीख को की जाएगी

Back to top button