राजस्थान चुनांव से पहले बीकानेर में इनकम टैक्स की धरपकड़,कारोबारी के दो मोबाइल सीज कोड भाषा मे चैटिंग

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-मुक्ता प्रसाद में बाइक सवार एक व्यक्ति के थैले से मिले 17 लाख पुलिस ने जब्त किए थे उसके बाद अब बुधवार रात करीब एक बजे तक इनकम टैक्स की टीम ने हवाला से जुड़े व्यक्ति दो मोबाइल सीज किये है जिसमे चौकाने वाली बातचीत और करोड़ो लेनदेन का हिसाब मिला है।इनकम टैक्स के तकनीकी अधिकारी अब मोबाइल की जांच करेंगे।एडनिशनल कमिशनर अरविंद मीणा ने बताया की शेरेरा निवासी ताराचंद सारस्वत ने 17 लाख का कोई सन्तोषजनक जबाव नही और रात भर गुमराह कर रहा था बुधवार सुबह उसके मोबाइल खंगाले तब सामने आया की उसमे कोड भाषा मे करीब सौ से ज्यादा लोगो से चैटिंग की है इतना ही नही करोड़ो रुपये के लेनदेन के हिसाब का भी जिक्र है।साथ ही नोट के फोटो भी मिले है जो हवाला में काम आते है।अब उन सब के मोबाइल नम्बर की लिस्ट तैयार की जा रही है।पहली नज़र में ऐसा प्रतीक हो रहा है ताराचंद का हवाला कारोबारियों से गहरा तालुक है।उसके अधिकतर सम्पर्क वाले बीकानेर और उसके आसपास सहित मेट्रो सिटी में रहने वाले है।अब देखना यह है की आयकर विभाग को हवाला कारोबार से जुड़े कितने लोगों के बारे में जानकारी मिल पाती है ।हालांकि अभी तक इनकम टैक्स के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार किया है।