breaking news

राजस्थान में भारी बारिश,इस शहर में दो दिन से हो रही बारिश देखे वीडियो

जयपुर, राजस्थान में पिछले 24 घंटे से अलग-अलग एरिया में लगातार बरसात हो तेज बरसात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। जोधपुर में 78 सालों में पहली बार जुलाई में भारी बरसात हुई है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और पाली में जबर्दस्त पानी गिरा। कई इलाके जलमग्न हो गए। कारें-बाइक, सिलेंडर सड़कों पर बहते नजर आए। उधर, टोंक के निवाई में वनस्थली रोड के पास बने एक एनिकट में तीन बच्चे डूब गए। जिसमें से दो की पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि एक बच्चे को बचा लिया गया। वहीं, भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए जोधपुर में कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है। पुलिस ने बताया कि टोंक के जमात क्षेत्र के तीन दोस्त अमान, पृथ्वीराज और विकास वनस्थली रोड पर स्थित एनिकट में नहाने गए थे। नहाते समय तीनों ही गहरे पानी में चले गए। तैरना नहीं आने की वजह से तीनों ही पानी में डूब गए। एनीकट में डूबने से अमान पुत्र जफर और पृथ्वीराज सिंह पुत्र हनुमान सिंह निवासी निवाई की मौत हो गई।

भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 205MM तक हुई बरसात

मौसम केंद्र जयपुर और जल संसाधन विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 205MM(करीब 8 इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई। चित्तौड़गढ़ में 179, रावतभाटा, गंभीरी डेम, कपासन, बेंगू, भोपालसागर, जोधपुर शहर, सुरपुरा (जोधपुर), जवाहर सागर (कोटा), सरदार समंद (पाली), सोजत (पाली), सरवाड़ (अजमेर), भीलवाड़ा, कोटड़ी (भीलवाड़ा) में 100 से लेकर 200MM के बीच पानी बरसा।

जोधपुर में कई इलाकों में 2 से ढाई फीट तक पानी भरा
जोधपुर में उम्मेद सागर नहर कई सालों बाद बहती दिखी। पुलिस लाइन, बस स्टैंड समेत कई जगह पानी घुटनों तक भर गया। जोधपुर में बीती रात तेज बारिश के बाद एक जगह कार भी बहती नजर आई। वहीं कई कॉलोनियों में 2 फीट तक पानी भरने के बाद घरों में मानों सैलाब आ गया हो।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!