
THE BIKANER NEWS:– बीकानेर:-देर रात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की।मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देर रात करीब 12 बजे के आसपास लालगढ़ रेलवे हॉस्पिटल के सामने ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। युवक का नाम सर्वोदय बस्ती निवासी पवन कुमार बताया जा रहा है जिसकी उम्र 20 साल है।। हादसे की सूचना मिलने पर
खिदमतगार खादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुंचे व सम्बन्धित थाना पुलिस।की निगरानी में शव को पीबीएम अस्पताल मोर्चरी में रखवाया। इस दौरान ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के नसीम, सोयेब, ज़ाकिर तथा असहाय सेवा संस्थान।बीकानेर मो जुनैद ख़ान, राजकुमार खड़गावत, ताहिर।हुसैन, रमज़ान, अब्दुल सतार, लक्ष्मण सिंह राजपूत, रामा ओड़, विकास सोनी आदि मौजूद थे।