पुष्करणा महाकुंभ:-धर्म नगरी हरिद्वार मे समाज के बन्धुओ दिया आने का निमंत्रण,बीकानेर की नारी शक्ति कर रही है अपील

THE BIKANER NEWS:-: बीकानेर में 9 अप्रैल को आयोजित होने वाले “पुष्करणा महाकुंभ” के पोस्टर का विमोचन आज धर्म नगरी हरिद्वार मे समाज के बन्धुओ द्वारा किया गया, कार्यक्रम में उपस्तिथ रहे पं. शिवकुमार जी, पं.पवन कुमार जी, पं. हरिराम जी, पं. विजय शंकर जी, पं. गोपालजी , पं. हेमराजजी और पं. आशुतोषजी, महाकुंभ का निमंत्रण बीकानेर के पं. गोपाल महाराज व्यास (पुराण केसरी) द्वारा दिया गया।
वही कल पुष्करणा महाकुंभ का पोस्टर विमोचन रघुनाथसर मन्दिर परिसर, पुष्करणा स्कूल बीकानेर के पास समाज की नारी शक्ति द्वारा किया गया, कार्यक्रम में उपस्तिथ रही विजय लक्ष्मी जी जोशी, कमला जी व्यास, सुंदर जी रंगा, उर्मिला जी पुरोहित, पार्वती जी पुरोहित, अनिता जी किराडू, राधा देवी जी, किरण व्यास, मंजू श्री, राजू जी ओझा, सरल जी, सुशीला जी ओझा, गायत्री व्यास आदि समाज की माताएं, बहने व बेटियां उपस्तिथ रही।
बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26