breaking newsबीकानेर
रोडवेज मुख्य प्रबंधक कार्यालय सीज करने और बस स्टैंड कुर्क करने के आदेश पर कार्यवाही करने पहुची टीम

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 20 जुलाई:-बीकानेर में रोडवेज कर्मचारी के बकाया इंक्रीमेंट जुड़े एक मामले में कोर्ट ने गंभीरता दिखाते हुए कार्यालय को सीज करने और बस स्टैंड को कुर्क करने के आदेश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार आदेशो की पालना हेतु स्पेशल सेल अमीन और उनकी टीम मुख्य प्रबंधक इंद्रा गोदारा के कार्यलय को सीज करने पहुची।
ये है मामला
रोडवेज में हनुमान प्रसाद बुकिंग क्लर्क के रूप में कार्यरत थे उनका इंक्रीमेंट का एक लाख 78 हजार रुपये बकाया है जो उनको नही दिया जा रहा है। उसी केस के सिलसिले में एडीजे संख्या तीन ने कुर्की के आदेश दिए है और दस दिन के भीतर राशि चुकाने का समय दिया है।
हालांकि वहां पहुचने के बाद मुख्य प्रबन्ध इंद्रा गोदारा के लिखित आश्वाशन के बाद स्पेशल सेल टीम बिना सीज किए लौट गई।