बीकानेर
8 से 14 फरवरी तक आयोजित होगा राजस्थान हस्तशिल्प एवं उद्योग मेलागुरुवार को होगा उद्घाटन

THE BIKANER NEWS बीकानेर 7 फरवरी। जिला उद्योग व वाणिज्य केंद्र, उद्यम प्रोत्साहन संस्था एवं जिला प्रशासन द्वारा राजस्थान हस्तशिल्प एवं उद्योग मेला 8 से 14 फरवरी तक जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित किया जाएगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि मेले का उद्घाटन गुरुवार को सायं 5 बजे किया जाएगा। मेले में संभाग के विभिन्न उद्योगों एवं हस्तशिल्प के उत्कृष्ट उत्पादों जैसे कारपेट, कालीन, पायदान, हैंडीक्राफ्ट हैंडमेड ज्वैलरी, लेदर प्रोडक्ट्स, बेकरी उत्पाद, कशीदाकारी, नमकीन, वूलन उत्पाद, गारमेंटस इत्यादि की स्टाल्स का प्रदर्शन एवं विपणन किया जाएगा।