विधि महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पर अवेयरनेस कार्यशाला का आयोजन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, 33वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत दिनांक 17 जनवरी, 2025 को परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, बीकानेर एवं राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीकानेर के सयुंक्त तत्वाधान में “रोड सेफ्टी और ट्रैफिक रूल्स” विषय पर कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर भगवाना राम विश्नोई की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री अनिल पण्ड्या ने विधि विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया उन्होंने अपने व्याख्यान की शुरुआत भागवत गीता के श्लोक के साथ की और विद्यार्थियों को सफलता के दो मंत्र दृढ़ निश्चय और कर्म योग के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने आंकड़ों, चित्रों तथा वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को सड़क नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने तथा सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाले विभस्त हादसों के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना के कई कारण हो सकते हैं किंतु मनुष्य अपने विवेक बुद्धि से दुर्घटनाओं को रोक सकता है और उनसे हुई क्षति को कम कर सकता है । उन्होंने विशेष रूप से सीट बेल्ट नहीं लगाने संबंधी दुष्प्रभाव से अवगत करवाया । महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सड़क-सुरक्षा संबंधी नृत्य भी प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए सड़क सुरक्षा विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं कार्यशाला में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को परिवहन विभाग द्वारा सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही महाविद्यालय में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती मांडवी राजवी (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर) ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की होने वाली आगामी वीडियो एवं रील संबंधी प्रतियोगिता के बारे में विद्यार्थियों को बताया एवं उससे संबंधित सभी नियमों की जानकारी दी ।
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला कार्यक्रम की संयोजक डॉ मीनाक्षी कुमावत ने बताया कि आज के समय में युवा वर्ग का यह प्राथमिक कर्तव्य है कि वह यातायात नियमों की जानकारी रखें तथा स्वयं भी आवश्यक रूप से उनकी अनुपालना सुनिश्चित करें । इस दौरान परिवहन विभाग के कार्मिक राहुल आचार्य, सुमित अग्रवाल, चंदन पालीवाल, दुर्गाशंकर पवांर एवं विजय बारिया एवं महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ के साथ विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. कुमुद जैन द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।