google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking news

गंगाशहर निवासी पिता-पुत्र,ड्राईवर तीन लोगो की सड़क दुर्घटना में मौत

THE BIKANER NEWS. बीकानेर के उप नगर गंगाशहर पुरानी लेन निवासी अनूप चन्द छाजेड़, उनके पुत्र डॉ निशांत छाजेड़ व उनके ड्राइवर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को मनाली में जयपुर निवासी व गंगाशहर प्रवासी अरिहंत छाजेड़ की मौत पर शोक संवेदना जताने के लिए ये गाजियाबाद से जयपुर जा रहे थे। अलवर जिले के रैणी गांव में पास सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुए एक्सीडेंट में एसयूवी कार हाईवे पर पाइपों से भरे ट्रोले में पीछे की तरफ टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया। घटना बुधवार सुबह 8.30 बजे अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र के मुकुंदरा पुलिया की है। पुलिस ने बताया कि तीनों मृतकों की पहचान निशांत पुत्र अनूप छाजेड़ , अनूप जैन और लालबाबू ताती के तौर पर हुई है। तीनों यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले थे। कार में फंसे शवों को बमुश्किल बाहर निकाला गया।
आगे का पूरा हिस्सा बिखर गया :

रैणी थाने के कॉन्स्टेबल रामवीर मीणा ने बताया कि यूपी नंबर (UP16DC0484) कार दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रही थी। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि सुबह हल्का कोहरा भी था और हो सकता है कि ड्राइवर को झपकी आ गई हो। कार के हालात देख ऐसा लग रहा है कि कार की स्पीड भी काफी ज्यादा थी। इस दौरान हाईवे किनारे पाइप से भरा ट्रॉला ड्राइवर को दिखा नहीं और उसमें घुस गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को ट्रॉले से निकाला। सभी शवों को रैणी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया गया।
तेज धमाके की आवाज सुन पहुंचे लोग :

पुलिस के अनुसार मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद तेज धमाका सुनाई दिया। लोगों ने बताया कि जब मौके पर पहुंचे तो शव शीशे तोड़ते हुए बाहर की तरफ आ गए थे। इस पर वहां मौजूद लोगों ने शव को बाहर निकालने की भी कोशिश की। लेकिन, जब शव बाहर नहीं निकले तो क्रेन को बुलाया गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम हो पाएगा। गंगाशहर के डॉ निशांत छाजेड़ अपने पिता अनूप चंद के साथ अपने परिवार में दो दिन पहले हुयी सड़क दुर्घटना में मौत पर शोक व्यक्त करने जयपुर जा रहे थे। डॉ निशांत नोयडा में पलास्टिक-कॉस्मेटिक सर्जन थे।

Back to top button