दाऊजी रोड पर नामी दूध डेयरी के कर्मचारी की मौत के बाद हंगामा

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:; दाऊजी रोड में नामी दुध विक्रेता की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी की मौत को लेकर मचा हंगामा।मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात लगभग 10 बजे के आस पास राम जी दूध डेयरी में काम करने वाला कर्मचारी गणेश कुमार रंगा बीमार हो गया। दुकान संचालको ने उनके घर वालो को फ़ोन कर अवगत कराया ।घर वाले आये और उसको अस्पताल लेकर गये तब तक उसकी मौत हो गयो ।
परिजनों
ने आरोप लगाया की कर्मचारी बीमार था और मालिक-संचालक उसे हॉस्पिटल नहीं ले गए। उसके घर फोन कर दिया। घरवाले आए, हॉस्पिटल ले गए और उसकी मौत हो गई।
हालांकि शोर-शराबे के बीच दुकानदार कुछ कहना चाहता था लेकिन उसकी आवाज दबती रही। मोटे तौर पर यह सामने आया कि दुकानदार ने कहा, टैक्सी नहीं मिली इसलिए नहीं ले जा सके। इसी बात पर परिजन ज्यादा भड़क गए।
रात लगभग 11 बजे कहा-सुनी से शुरू हुआ यह विवाद तनाव के रूप में बढ़ने लगा। शहर में ज्यों-ज्यों समाचार पहुंचा दाऊजी मंदिर के आस-पास भीड़ बढ़ने लगी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुंची। समझाइश के प्रयास हुए लेकिन बिफरे हुए परिजन किसी भी बात पर मानने को तैयार नहीं हो रहे थे। देर रात तक समझाइश के प्रयास चलते रहे। खबर लिखने जाने तक इस बारे में किसी तरह का मामला पुलिस में दर्ज नहीं हुआ है।