
THE BIKANER NEWS:- खाजूवाला में शुक्रवार की रात
सोयाबीन तेल से भरा ट्रक जलकर राख हो गया। इस ट्रक के केबिन में बाडमेर के शिव निवासी बाप-बेटे।थे, जिन्होंने जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली। ट्रक पूरी तरह जल गया।।
खाजूवाला-रावला रोड़ पर संगम होटल के नजदीक संजरवाला के पास ये हादसा हुआ। ये ट्रक गुजरात से श्रीगंगानगर की ओर जा रहा था । संजरवाला गांव के पास ट्रक के केबिन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग।लगी। ट्रक चला रहे पिता और उसके
साथ चल रहे बेटे ने मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। थोड़ी ही देर में आग तेल तक पहुंच गई। इसके बाद।तेज रफ्तार से आगे बढ़ती चली गई।
बाडमेर के शिव क्षेत्र में रहने वाले ड्राईवर अलूदा खान व बेटा कंडक्टर।अयूब शॉर्ट सर्किट का पता चलते ही।नीचे उतर गए। अगर थोड़ी लापरवाही।होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
ट्रक में 22 टन सोयाबीन तेल से भरा था। ये ट्रक तेल लेकर गुजरात से दो दिन पहले रवाना हुआ था। ट्रक
चालक ने स्थानीय लोगों की मदद से खाजूवाला पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकल बुलाई लेकिन तब तक ट्रक जलकर राख हो गए थे। तेल के कारण आग बहुत जल्दी फैली। काफी दूर से आग की लपटे देखी जा सकती थी ।