जुर्मबीकानेर

व्हाट्सएप्प मैसेंजर चैट को वेरिफाई किये बिना ना करे कोई लेनदेन,सम्भाग के बड़े अधिकारी ठगी का शिकार होते बचे.

THE BIKANER NEWS

बीकानेर:- संभागीय आयुक्त नीरज के पवन उस समय अचानक हैरान हो गए जब उनके पास उन्हीं के नाम और डीपी पर पुरानी फोटो लगे नंबर से मैसेज आया शुक्रवार को लंच के समय संभागीय आयुक्त अपने ऑफिस से घर पहुंचे ही थे इस दौरान उन्होंने अपना मोबाइल चेक किया तो चौक गए उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया था और जिसने किया उन्हीं की 10 – 12 साल पुरानी फोटो की डीपी लगा रखी थी ।

संभागीय आयुक्त के पास जिस नंबर से मैसेज आया था वह भी नीरज कुमार पवन के नाम से था और इसलिए ठगी आशंका को देखते हुए उन्होंने अपनी डीपी लग गए नंबर पर फोन भी किया और मैसेज वाले शख्स ने नंबर को ब्लॉक कर दिया फिर दूसरे नंबर से फोन किया तो नो रिप्लाई कर दिया जिसके बाद संभागीय आयुक्त ने इस घटना की जांच शिकायत एसपी सिटी आईपीएस अमित बुडानिया से की और मामले का पता लगाने के लिए कहा जिसके बाद एसपी बुडानिया ने बताया कि मैसेज करने वाले को ट्रेस करने के प्रयास किए जा रहे हैं और आशंका है कि उसने किसी अन्य देश का इंटरनेट यूज करके मैसेज किया हो पूर्व में संभागीय आयुक्त से इसी तरह की नाइजीरियन इंटरनेट से संपर्क किया गया था ऐसे मामलों में आमजन को सतर्क रहना अति आवश्यक होता है जिससे वे ठगी से बच सकें साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार अनजान व्हाट्सएप काल और डीपी के भाव से कोई लेन-देन या चैटिंग नहीं करें

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!