breaking newsजुर्मबीकानेर

शहर के इस चौक में आपसी विवाद के चलते घर पर किया हमला, बाइक को किया आग के हवाले:-देखे वीडियो

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में बुधवार रात घर पर किया हमला और बाइक में लगाई आग घटना हुई सीसीटीवी में कैद।

पारीक चौक निवासी नरेंद्र पारीक ने बताया के पारिवारिक विवाद के चलते उसके कुछ रिश्तेदार युवको ने मिलकर घर पर किया हमला, पारीक ने रात में नयाशहर थाने में शिकायत भी की है जिसमे बताया की बुधवार रात रात करीब 11 बजे के आस पास  पाँच सात शख्स आये और सब ने मिलकर लाठियों से घर के गेट और खड़ी बाइक में तोड़फोड़ की और फिर बाइक को आग के हवाले कर दिया। साथ ही गाली गलौच और घर के सदस्यों से मारपीट भी की और धमकी देकर चले गए। पारीक ने बताया कि उनका पारिवारिक विवाद चल रहा है जिसे उसको और परिवार को जान का खतरा है।

खबर लिखे जाने तक नयाशहर थाने में इस बाबत कोई मुकदमा दर्ज होने की जानकारी नही मिल पाई। देखे वीडियो👇👇

https://www.facebook.com/share/v/19STKfn6Nf/?mibextid=oFDknk

JOIN NEWS GROUP👇👇

https://chat.whatsapp.com/HNUOCvU9EeR7AExhmkcp8Q

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!