breaking news
शहर के इस छात्र नेता के साथ हुई मारपीट

बीकानेर में चुनाव का माहौल चल रहा की। हर प्रत्याशी अपनी पूरी मेहनत और लगन से अपने पक्ष में प्रचार कर रहा की। बेसिक महाविद्यालय से चुनाव लड़ने वाले जय नारायण व्यास के साथ बंगला नगर में कुछ युवकों द्वारा मारपीट की गई ।बंगला नगर में प्रचार के समय व्यास के साथ 2-4 मित्र थे।जिनमें दो जनों के मारपीट के दौरान चोट लगी है मामले की जानकारी मिलते ही छात्र नेता और मिलने वाले थाने पहुंच गए हैं अभी तक किसी भी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ है।