breaking newsबीकानेरहादसा

शहर के इस थाना क्षेत्र में ट्रक घुसा पुरोहित के घर में,बाल बाल बचा परिवार

THE BIKANER NEWS. बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में सोमवार तड़के ईंटों से भरा ट्रेलर सड़क से उतर कर घर में जा घुसा, जिससे काफी नुकसान हुआ। गनीमत रही कि परिवार बाल-बाल बच गया। घटना सागर रोड की है, जहां छतरियों के पास बलवेश पुरोहित का मकान है।

सोमवार करीब सवा चार बजे ईंटों से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया और चालक का केबिन सड़क से उतर कर एक घर की बाखळ में उतर गया। बाखठ में खड़ी टैक्सी, टेंट का सामान एवं नई निर्माणाधीन दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय परिवार के सदस्य घर के अंदर कमरों में सो रहे थे। निर्माणाधीन दुकान से टकरा कर ट्रेलर का केबिन रुक गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

मकान मालिक बलवेश ने बताया कि वह सोमवार सुबह करीब चार बजे नींद से उठा और पूनरासर जाने की तैयारी कर रहा था। तभी यह हादसा हो गया। जोरदार धमाके से वह डर गया। ट्रेलर सड़क से सीधा उसके घर की बाखळ में उतरा। अचानक हुए हादसे से वह घबरा गया। बाद में घर के सदस्य भी नींद से जाग गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची।

देखे वीडियो 👇👇👇👇

https://www.facebook.com/share/r/1Drx5EMvLe/?mibextid=qi2Omg

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!