breaking newsजुर्म
शहर के इस युवक को मिली जान से मारने की धमकी

बीकानेर. नयाशहर थाने में जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला डीडू सिपाहियों का मोहल्ला निवासी अहमद उर्फ रफ्तार खान पुत्र मनु अली ने दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि दो नवंबर रात करीब 11 बजे उसके दोस्त युनुस अली रंगरेज का फोन आया। उसने बताया कि एक नंबर से कोई भूरा जाट फोन कर रहा है, जो गाली-गलौज कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। युनुस ने जो नंबर दिए, उन नंबरों पर फोन किया, तो उसने सामने वाले ने कहा कि वह भूरा जाट बोल रहा है। उसे गाली-गलौज करने से मना किया, तो वह माना नहीं और जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपी ने अभद्र भाषा का उपयोग किया व तीन नवंबर की सुबह तक उसे फोन कर जान से मारने की धमकियां दीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।