breaking news

शादी का रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंचे युवक युवती के साथ मारपीट

बीकानेर. कलक्टर परिसर एसडीएम कार्यालय के बाहर उस वक्त हंगामा मच गया जब शादी के लिए एक प्रेमी जोड़ा आवेदन करने पहुंचा। इस दौरान युवती के परिजनों ने युवती से मारपीट की। वहीं उसे जबरन साथ ले जाने लगे और इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों, पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया। वहीं युवती अपने प्रेमी के साथ एसडीएम ऑफिस में परिजनों से बचने के लिए एसडीएम कार्यालय के अंदर चली गई। युवती ने बताया कि उसका प्रेमी और वह सर्वोदय बस्ती के निवासी हैं। दोनों ने 16 तारीख को शादी की थी। आज एसपी के सामने पेश होकर गुहार लगाने आए थे और शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए भी अप्लाई करना है। इस दौरान उसके परिजन मौके पर पहुंच गए और मारपीट की। वहीं सूचना मिलने पर नयाशहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जहां दोनों को पुलिस सुरक्षा में एसपी के सामने पेश किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!