खेलबीकानेर

शाक़द्वीपीय कैरम प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला आज,विजेता टॉफी का अनावरण

स्वर्गीय गंगा दास जी सेवग् की स्मृति मे द्वितीय शाक़द्वीपीय कैरम प्रतियोगिता मारवाड़ी ग्रुप के तत्वाधान में नत्थूसर गेट स्थित सेवगो की बगीची में 17 सितंबर से चल रही है रविवार को यहां सायं 4:30 बजे से खिताबी मुकाबले खेले जाएंगे ।
प्रतियोगिता संयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि सीनियर व जूनियर वर्ग में हो रही इस कैरम प्रतियोगिता कुल 84 प्रतिभागियों ने भाग लिया । रविवार को सीनियर ग्रुप में श्री गोपाल महाराज ओर श्री शांतिलाल जी के बीच, व जूनियर ग्रूप में तनय ओर रेयांश के मध्य खेला 4:30 बजे से खेला जाएगा ।
मारवाड़ी ग्रुप के शिवरतन सेवग ने बताया कि शनिवार को प्रतियोगिता में दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण व्यवसाईं श्री दयाशंकर शर्मा, सुनील शर्मा ने किया । सेवग ने बताया कि क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा
प्रतियोगिता प्रभारी विक्की शर्मा दिलीप शर्मा ने सभी शाक़द्वीपीय समाज बंधुओं से निवेदन किया है कि प्रतियोगिता के फाइनल मैच देखने जरूर आएं और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं मैच की समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!