google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

छबीली घाटी ने 17वर्षीय नाबालिग युवती लापता

THE BIKANER NEWS:; बीकानेर | छबीली घाटी निवासी
नाबालिग युवती लापता हो गई। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की है।।छबीली घाटी में हरिराम मंदिर के पास रहने वाली 17 साल की युवती गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे घर.से निकली थी जो लापता हो गई।.युवती वापस नहीं लौटी तो परिजनों.ने खोजबीन की। नहीं मिलने पर
कोतवाली पुलिस थाने में केस दर्ज.कराया है। पुलिस युवती का पता.लगाने में जुटी है। उसके ट्रेन में.बैठकर बीकानेर से बाहर जाने की जानकारी मिली है। युवती के घर तरह से घर छोड़कर जाने की वजह सामने नही आई है।

Back to top button