बीकानेर

शिक्षा मंत्री डाॅ. कल्ला ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

THE BIKANER NEWS.बीकानेर, 13 जुलाई। शिक्षा मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित बीकानेर दौरे के मद्देनजर बुधवार को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय और डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति विनोद कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, कुलसचिव यशपाल आहूजा, उप कुलसचिव डाॅ. बिट्ठल बिस्सा आदि मौजूद रहे।
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में डाॅ. कल्ला ने हैलीपेड, आॅडिटोरियम, इंडोर स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स और अहिंसा पार्क का मुआयना किया। उन्होंने सभी इंतजाम माकूल रखने के निर्देश दिए। उन्होंने डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम में पुर्नगठित शहरी जल योजना शिलान्यास समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बैठक, निकासी, पेयजल और प्रवेश सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!