राजस्थानहादसा

श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, हादसे में दो की मौत और कई गंभीर घायल

THE BIKANER NEWS:-

Nagaur: राजस्थान के नागौर जिले के अठियासन के निकट देर रात झुंझाला से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकरा गई. वहीं, हादसे मे दो जनों की मौत हो गई और दस से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. 

जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं से भरी बस कुचेरा थाना क्षेत्र के झुंझाला से दर्शन कर नागौर की ओर आ रही थी. वहीं, ट्रक नागौर से कुचेरा की ओर जा रहा था. इसी दौरान अठियासन गांव के निकट भिड़ंत हो गई. हादसे में बस सवार एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक बच्ची को नागौर जेएलएन अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.  

हादसे में दस से अधिक बस सवार घायल हो गए. हादसा होते ही बस में सवार श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और नागौर जेएलएन अस्पताल भेजा गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.  वहीं चार गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया. नागौर वृताधिकारी विनोद कुमार सीपा ने बताया कि बस में सवार श्रद्धालु पहले रामदेवरा गए थे. उसके बाद वह झूंझाला दर्शन कर वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान अठियासन के पास बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई, जिसमे एक बुजुर्ग और एक बच्ची की मौत हो गई. 

इधर हादसे की जानकारी मिलते ही नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर अतिरिक्त जिला कलेक्टर और नागौर जेएलएन अस्पताल के पीएमओ से फोन पर बात कर घायलों को समुचित इलाज करवाने और गंभीर घायलों को हाई सेंटर रेफर करने के निर्देश दिए. 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!