
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 01-01-2023 वैश्य कुल की कुलदेवी माँ श्री महालक्ष्मी जी की भव्य ओर विशाल सोभायात्रा के बीकानेर आगमन पर बीकानेर वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने गोगागेट गौड़ीपार्श्वनाथ मंदिर के आगे पुष्प वर्षा कर स्वागत किया बीकानेर इकाई के महामंत्री विजय बाफना ने बताया की अग्रोहा धाम में कुलदेवी माँ लक्ष्मी का भव्य मंदिर का निर्माण होना है इसलिए पूरे भारतवर्ष में ये यात्रा जायेगी आज बीकानेर आगमन पर अग्रवाल समाज के साथ बीकानेर वैश्य समाज ने भव्य स्वागत किया है इस अवसर पर महिला इकाई की अध्यक्ष धनलक्ष्मी जैन महामंत्री सरीता नाहटा , गायत्री महात्मा , पद्मश्री महात्मा , अरुण अग्रवाल , उपाध्यक्ष दिनेश महात्मा , मंत्री जेठमल नाहटा , ललित कोचर , सुरभी अग्रवाल , भानु प्रिया जैन , द्वारका अग्रवाल , श्रीभगवान अग्रवाल , विनय अग्रवाल सहित समाज के लोगो ने यात्रा का स्वागत किया

