
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-छोटी काशी कहे जाने वाले बीकानेर शहर में हर दिन हर कोई धर्म कर्म पूजा पाठ करता ही रहता है।और जब ठाकुर जी का पुरषोतम मास (अधिक मास) और सावन महीना हो तो सब कोई ठाकुर जी को मनाने ने पीछे नही रहना चाहता। रतानी व्यास चौक के श्री यशोद निवास में भी श्री कृष्ण भगवान ठाकुर जी के 56भोग का आयोजन हुवा ,।कोंग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री लाल व्यास (श्री भा) ने बताया की उनकी धर्म पत्नी यसोदा देवी व्यास हरियाली अमावस्या से प्रतिदिन ठाकुर जी का अलग अलग तरह का श्रृंगार कर के नाना प्रकार के पकवानों का भीग लगा जुलन का आयोजन कर रही है। आज सुबह से ही 56 भोग के आयोजन में सभी परिवार वाले लगे थे.घर की बहू बेटियो ने जो सामग्री घर मे बन सकती थी बनाई और बाकी प्रसाद बाज़ार से मंगवाया और भोग लगाकर आरती की।आयोजन के घर के सभी बड़े बुजुर्ग और भाई बन्धु उपस्तिय रहे और भक्ति रस का आनंद लिया।आरती के पश्चास्त पूरे विश्व की कामना के लिए प्राथना की
बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/Idf2QgNUaXJH98mZUxZXEQ
