बीकानेर के पुरोहित बने बंगाल में TMC पार्टी के प्रवक्ता

कोलकाता खबर-ऑल इंडिया तृणमूल कोंग्रेस पार्टी ने अपनी कार्यकारणी विस्तार करते हुवे नये प्रवक्ताओं को घोषणा अपने ट्वीटर हैंडल से जानकारी साझा की है जिसमे बीकानेर मूल के स्वयं प्रकाश पुरोहित को ऑल इंडिया तृणमूल कोंग्रेश पार्टी पश्चिमी बंगाल की जिम्मेदारी दी गयी है। स्वयं प्रकाश पहले से ही TMC में पद पर बने है। इस नई जिम्मेदारी से कोलकाता के पुष्करणा समाज मे खुसी है । ये एक अच्छे वक्ता है और न्यूज़ चैनलों में अपनी पार्टी की तरफ से डिबेट करते नज़र आते रहते है
पुरोहित कोलकाता के ही रहने वाले है और राजनीति में इनकी रुचि रही है
TMC ने नये प्रवक्ताओं की सूची जारी की है । 20 राष्ट्रीय प्रवक्ताओं में विधायक विवेक गुप्त और
40 प्रदेश प्रवक्ताओं में स्वयं प्रकाश पुरोहित और पार्षद विजय उपाध्याय का नाम है।
बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m

