स्वास्थ्य

सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार का हुआ स्वागत एवं अभिनंदन

THE BIKANER NEWS

बीकानेर पंचायत समिति सभागार में बीकानेर खंड स्तरीय आशा संवाद एवं मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी की उपस्थिति में किया गया। खंडस्तरीय मासिक समीक्षा बैठक मे सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार का बीकानेर ब्लॉक के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

 खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर आशाओं के द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाएं आजादी के अमृत महोत्सव पर महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण है जिसने घर घर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढाने और हैल्थ इंडीकेटर्स को सुधारने का काम भी किया है। गौरतलब है कि आशाओं का समायोजन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में किया गया है जिससे विभाग में चल रहे विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता मे प्रभावी सुधार होगा। बैठक मे सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार द्वारा ग्रामीण ओलंपिक में विभाग की चिरंजीवी एवँ अन्य योजनाओं की आइईसी लगवाने और कोविड वैक्सीनेशन बूथ लगाकर कोविड वैक्सीन से वंचित लोगो को प्रीकॉशन एवं सभी शेष टीके लगाने के निर्देश दिए गए। बैठक में डॉ अबरार द्वारा खंड स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान किया गया।

 बैठक मे संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी द्वारा मासिक बैठकों में शत प्रतिशत उपस्थिति रखने एवं प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर होनेवाली मासिक सेक्टर बैठकों को सुदृढ़ करते हुए विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता द्वारा बारिश के सीजन मे मच्छरों के पैदा होने से होनेवाली मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए फील्ड में टीमें बनाकर एंटी लार्वल एक्टिविटी करवाने, बुखार के साथ आने वाले मरीजों की जरूरी परीक्षण करने और घर घर जाकर बुखार के मरीजों का सर्वे करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सीएस मोदी, आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता एवं खंड कार्यक्रम प्रबंधक ऋषि कल्ला, ब्लॉक आशा सुपरवाइजर डॉ सुरेश स्वामी एवं एनआरएचएम लेखाकार दीपक गोदारा भी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!