
THE BIKANER NEWS:-16 दिवसीय श्राद्ध पक्ष में सामूहिक तर्पण सम्पन हूवा। आज ब्रह्म मुहूर्त में धरणीधर महादेव का सामूहिक रुद्र भिषेक किया। तपोमूर्ति श्री नथमल जी पुरोहित के कृपा पात्र शिष्य विद्वान साधक पंडित गोपाल जी ओझा द्वारा लगातार 16 दिनो तक सामूहिक तर्पण का आयोजन धरणीधर तालाब में करवाया गया । आज सुबह 4 बजे धरणीधर महादेव का सामूहिक रुद्राभिसेक हवा सुबह 4 बजे से पहला बैच तथा दूसरा प्रातः 6 बजे से शुरू हवा । इसमें हेमाद्रि संकल्प दशबिध स्नान के *साथ सभी ने अपने पूर्वजों के साथ देश के शहीदों का संत संयासियो का स्वतंत्र* सेनानियो का भी तर्पण किया । मध्यान 11 बजे से महानंद जी परिसर में भगवान सालिग्राम जी का अभिषेक एवं यज्ञ के द्वारा इस 16 दिवसीय आयोजन की पूर्णाहुति हुई