सेवा का प्रतिनिधिमंडल विशिष्ट शासन सचिव वित्त से मिला, यूनिट कॉस्ट शीघ्र निर्धारित करने का दिया आश्वासन

THE BIKANER NEWS. स्कूल एजुकेशन वेलफेयर संगठन का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष कोडाराम भादू के नेतृत्व में सचिवालय में विशिष्ट शासन सचिव वित्त विभाग टीकम चंद जी बोहरा (IAS) से मिलकर शिक्षा सत्र 2024 25 के RTE तहत निशुल्क पढ़ रहे 25% विद्यार्थियों की फीस पुनर्भरण के लिए प्रथम किस्त के बिल बनाने कि मांग कि। प्रतिनिधि मंडल ने विशिष्ट शासन सचिव को बताया की इन विद्यार्थियों की फीस का पुनर्भरण अक्टूबर 2024 तक हो जाना था, लेकिन अभी तक की इस सत्र की प्रथम किस्त के बिल बनाने की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई इस संबंध में निदेशालय बीकानेर में संगठन स्तर पर जानकारी करने पर बताया गया कि जब तक यूनिट कॉस्ट का निर्धारण नहीं होगा तब तक प्रथम किस्त के बिल बनाया जाना संभव नहीं है उन्होंने यह भी बताया की यूनिट कॉस्ट निर्धन के प्रस्ताव जयपुर को भेज दिए गए हैं।
इस पर विशिष्ट शासन सचिव टीकमचंद जी बोहरा ने अपने अधीनस्थ को बुलाकर जानकारी ली तो सामने आया कि अब तक शिक्षा विभाग से वित्त विभाग जयपुर को इस संबंध में कोई भी प्रस्ताव नहीं आया है। तुरंत विशिष्ट शासन सचिव ने दुरभाष पर बीकानेर निदेशालय के प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्रीमान सीताराम जाट से जानकारी ली तथा उन्हें अति शीघ्र यूनिट कॉस्ट का प्रस्ताव वित्त विभाग को को भिजवाया जान के लिए अग्रहित किया तथा प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया की शिक्षा विभाग से प्रस्ताव आते ही हम हम अति शीघ्र यूनिट कॉस्ट का निर्धारण करवाने की कोशिश करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में सुरेश खीचड़, राम सिंह भादू, राजूराम डेलू आदि शामिल रहे।