google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

शोषण मुक्त बनना है तो संगठित होना ही पड़ेगा – व्यास


THE BIKANER NEWS. भारतीय जनता मजदूर मंच के हलवाई मजदूरों की कादरी कॉलोनी मोहता सराय में एक बैठक आयोजित की गई जिसको प्रदेश अध्यक्ष गौरी शंकर व्यास ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की कल्याणकारी अनेक योजनाएं चल रही है जब तक हम संगठित नहीं होंगे तब तक यह योजना हमें नहीं मिल पाएगी lशोषण मुक्त बना है तो संगठित होना ही पड़ेगाl मोहम्मद नूर गोरी ने कहां की सरकार की विश्वकर्म योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करवा कर लेना चाहिए l बैठक की अध्यक्षता पप्पूराम कुम्हार ने की तथा संचालन बाबूलाल कुम्हार ने किया l बैठक में निर्णय लिया गया की हलवाइयों का संगठन बनाने के लिए 15 जनवरी 2024 को प्रातः 8:00 बजे कादरी कॉलोनी मोहता सराय में आम सभा रखी जाए जिसमें ज्यादा संख्या ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी हलवाई पहुंचकर संगठन के लिए नींव रखी जाएl

Back to top button