google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

स्मृति शेष लक्ष्मी देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर गायों को चारा पानी डालकर देंगे श्रद्धांजलि

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, पत्नी की प्रथम पुण्यथिति पर गायों को चारा पानी डाककर करेगे नेक कार्य और देंगे श्रद्धांजलि। राजेश कुमार पुरोहित(नागोरी)ने बताया कि एक साल पहले कल के दिन एक दुःखद हादसे में उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी पुरोहित का निधन हो गया था। कल उसकी प्रथम पुण्यथिति पर सुबह 10 बजे गोली वाले हनुमान मंदिर परिसर के आसपास गौवंस को हरा चारा खिलाकर और पानी पिलाकर पत्नी को श्रद्धांजलि देंगे और भगवान से उसकी आत्मा को शांति की प्राथना करेगे। इस पुनीत कार्य मे सपरिवार उपस्थिति रहेगी

बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇

https://chat.whatsapp.com/EHeB9MrhfZM0SKgzg2YnLD

Back to top button