google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलबीकानेर

स्व:मुरली पुरोहित(पान वाले) संस्था के तत्वाधान में लगातार तीसरी बार बैडमिंटन प्रतियोगिता का चल रहा है आयोजन

THE BIKANER NEWS बीकानेर । आयोजन से जुड़े गोविंद पुरोहित ने बताया की ये आयोजन स्व:मुरली जी पुरोहित(पान वाले , राष्ट्रिय वॉलीबाल /बैडमिंटन खिलाड़ी ) की तीसरी पुण्यतिथि पर उनकी याद मे मुरली पान वाला सेवा संस्थान के द्वारा और जिला बैडमिंटन एसोसिएशन बीकानेर के तत्वावधान मे बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन का आगाज आज से शुरु हुआ जिसमे जिले के लगभग 150 खिलाडी भाग ले रहे है ।स्व:पुरोहित जी एक अच्छे कोच और खिलाड़ी रहे है ।बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन करनी सिंह स्टेडियम में चल रही है ।आज के निम्न मुकाबले हुवे ।अंडर 15 गर्ल्स मे खुशी कंवर ने अन्नया आचार्य को ,अंडर 17 गर्ल्स मे काव्या स्वामी ने सानिया राव को हराकर फाइनल ख़िताब जीता ।और वही अंडर 11 बॉयज मे पार्थ भाखर ने आदित्य आचार्या को हराकर ख़िताब जीता ।अंडर 13 बॉयज मे पार्थ महिया तनिष्क शर्मा ,अंडर 15 बॉयज मे हर्ष स्वामी , गौरव जोशी ने अपने मैच जीतकर फाइनल्स मे प्रवेश किया ।आयोजन से जुड़े मानेश्वर व्यास ने बताया की बाकी के मैच ओर सीनियर वर्ग के सिंगल्स पुरुष ,महिला के कल दोपहर 2 बजे से होंगे ।

Back to top button