breaking newsराजस्थान
गोपीनाथ गौशाला फार्म हाउस में रंगीला फागोत्सव का आयोजन

THE BIKANER NEWS सीकर श्री गोपीनाथ सेवा सदन गोपीनाथ गौशाला फार्म हाउस में रंगीला फागोत्सव का आयोजन किया गया गो सेविका ज्योति तनवानी ने बताया की भजन कलाकार अमित खंडेलवाल द्वारा शानदार भजनों व धमाल की प्रस्तुतियां दी गई इस कार्यक्रम में काफी संख्या में गो प्रेमी व श्याम प्रेमी पहुंचे व भजनों का आनंद लिया आए हुए सभी भक्तों का गोपीनाथ गौशाला कार्यकारिणी श्री गोपाल जी सोमानी गिरधारी जी पंसारी दिनेश जी बियानी राजेंद्र जी खंडेलवाल नंदकिशोर बियानी विजय झाझुका अनुराग बियानी संजय सिहोटिया श्रवण शर्मा दिनेश बोचिवाल द्वारा आभार प्रकट किया गया