
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। बीकानेर के बज्जू में शनिवार शाम को पंजाब से आये कुछ शिकारियों हिरण का शिकार किया,जिसकी सूचना पर स्थानीय लोगो ने उनके फ़ोटो वीडियो बना लिए और पुलिस को सूचना दी गयी, शिकारी वहां से भाग खड़े हुए जिनका पुलिस और ग्रामीणों ने कई किलोमीटर तक पीछा किया, इस बीच शिकारियों ने फायर भी किया,जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने 6 शिकारियों को दबोच लिया, शिकारी जीप और थार गाड़ी में सवार होकर आए थे , उन्होंने बज्जू-दन्तौर रोङ पर मोडिया फांटा के पास गोली मार कर हिरन का किया शिकार किया था,पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ बड़ी मशक़्क़त से पकड़ा आरोपियों से 12 बोर बन्दूक़, 22 बोर राइफ़ल और 103 कारतूस भी बरामद,
दोनों गाड़ियों को भी ज़ब्त किया पुलिस ने,
पकड़े गए बदमाशों से पुलिस कर रही है गहनता से पूछताछ, देर रात तक घटना स्थल पर ही बैठे रहे शव लेकर जीव प्रेमी,
वन विभाग के अधिकारी पुलिस व जीव प्रमीयों में देर रात हुई सहमति, वन विभाग व पुलिस थाने में दर्ज हुआ मुकदमा,