breaking newsजुर्मबीकानेर
नत्थूसर गेट क्षेत्र के घर मे जुआ खेल रहे युवको पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 31 जुलाई:- बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुवे जुआ खेल रहे करीब 15 युवको को पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार नयाशहर पुलिस ने नत्थूसर गेट से नीचे वाल्मीकि बस्ती के एक घर में दबिश देकर घोड़ी और ताश के पतो पर दांव खेल रहे करीब 15 लोगो को पकड़ा है। मौके पर नयाशहर थाना अधिकारी विक्रम तिवाड़ी और उनकी टीम पहुची है। अभी तक कार्यवाही चल रही है । घर प्रकाश वाल्मीकि का बताया जा रहा है बताया जा रहा है करीब 4;लाख के आसपास नगद मिला है।