अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुकुल स्कूल व स्वामी विवेकानंद बी.एड कॉलेज में स्टाफ ने किया योगाभ्यास

सींथल(बीकानेर)अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सींथल स्थित गुरूकुल परिसर में गुरुकुल बी.एल मोहता लर्निंग इंस्टीट्यूट ओर स्वामी विवेकानंद महिला बी.एड कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में स्टाफ ने योगाभ्यास कर विद्यार्थियों को नित्य प्रति योगाभ्यास करने का सन्देश दिया, ग्रीष्मावकाश होने के कारण विद्यार्थियों को योगा फ्रॉम होम करवाया गया।
इस अवसर पर गुरूकुल संस्थान के अध्यक्ष बाबूलाल मोहता व अकादमिक निदेशक डॉ.विजय आचार्य के सानिध्य में समस्त स्टाफ ने योगा प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह मट्टू के मार्गदर्शन में समस्त योग क्रियाओं का अभ्यास किया इस अवसर पर बाबूलाल मोहता ने कहा कि योग दिवस की सार्थकता तभी है जब इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाया जाए तथा नियमित योगासन करते रहे, डॉ. विजय आचार्य ने कहा कि आजकल की व्यस्ततम जिंदगी में आम लोगों ने योगाभ्यास छोड़ दिया जिससे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव हो रहा है और बी.पी,सुगर जैसी बीमारियों से अधिकांश लोग रोग ग्रस्त होने लगे है, इस अवसर पर कॉलेज के व्याख्याता गण ओर कार्मिकों ने भी पूर्ण मनोयोग से योगाभ्यास किया ओर नियमित योग करने का संकल्प लिया।
योगाभ्यास में डॉ.रेणु शर्मा डॉ.सरोज राठौड़,श्रीमती रचना शर्मा, श्रीमती मंजू बिस्सा, श्री मन मोहन रंगा,होस्टल वार्डन श्रीमती पुष्पा,जे.पी शर्मा सहित स्कूल व कॉलेज के व्याख्याता गण व वरिष्ट अध्यापक गण उपस्थित थे,सभी ने विद्यार्थियों से नियमित रूप से योगा करने का सन्देश दिया।