अंतर्राष्ट्रीय आयात निर्यात पर जीवन के अनुभव शेयर किए यशवंत पांडे ने

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में विश्व विख्यात लेखक मोटिवेशनल टीचर एक्सपोर्ट इंपोर्ट बिजनेस कोच श्री यशवंत पांडे जीने आज विश्वविद्यालय के सेमिनार कक्षा में बीटेक के विद्यार्थी एवं MBA के विद्यार्थियों के बीच में अपने अनुभव साझा किया पांडे जी ने स्टेप बाय स्टेप तरीके से विद्यार्थियों को व्यापार की सफलताओं के रहस्य बताएं और जीवन में जो चुनौतियां हैं उन चुनौतियों के सामने डटकर खड़े होना किस प्रकार संभव है यही बताया श्री यशवंत पांडे जी ने यह भी बताया कि भ्रष्ट व्यवस्था कभी भी किसी भी देश को ऊंचाई पर लेकर नहीं सकती और जो संघर्ष से नहीं कतराता है इसकी समृद्धि को कोई भी नहीं रोक सकता अपनी व्याख्यान में पांडे जी ने बताया कि समृद्धि का मतलब चौमुख विकास है ना कि केवल आर्थिक सफलता जंगलराज में लोग प्रतिस्पर्धा करते हैं और सभ्य समाज में कॉर्पोरेशन अंत में कुलपति डॉक्टर अमरीश विद्यार्थी जी ने यह संदीप पांडे जी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की प्रतीक चिन्ह सम्मानित किया कार्यक्रम का प्रबंध डॉक्टर। रूमा। भदोरिया जी ने एवं अनु शर्मा जी ने किया