
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर द्वारा आज संदेशखाली में ,राज्य सरकार सरकशीत अपराधी द्वारा महिलाओं के साथ जगन्य अपराध के संबंध में न्याय हित में महामहिम राष्ट्रपति को राष्ट्रीय रूपी आंदोलन के अंतर्गत बीकानेर महानगर द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया! जिसमें महानगर मंत्री रामनिवास बिश्नोई बताया कि पश्चिम बंगाल संदेश खाली में महिलाओं के साथ यौन शोषण अस्मिता व सुनियोजित अत्याचार राज्य सरकार द्वारा प्रोषित अपराधियों द्वारा दिया जा रहा है तो इसके हैतू विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की जावे दोसियो के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाए ! इस दौरान प्रदर्शन में रामनिवास ,राकेश गोदारा ,आयुष व्यास ,लघु कंवर ,कृष्णा पूनम शालू गहलोत मेहुल शर्मा रेवत सिंह राठौड़ मोहित सिंह पुनीत शर्मा कार्तिक हिमांशु श्याम जी दिनेश मदन राजस्थानी भागीरथ गोदारा प्रदीप बिश्नोई राधे दयाल राघव वेदांत हितेश सौरभ राहुल मयंक आचार्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे