breaking newsबीकानेरहादसा
अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक की हुई मौत

THE BIKANER NEWS. नापासर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। इस संबंध में परिवादी सींथल निवासी दुलाराम पुत्र छोगाराम नायक ने नापासर थाने में मामला दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि 24 सितंबर को सींथल-नापासर रोड पर अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके भाई की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उसके भाई को चोटे आई थी। दो अक्टूबर को उपचार के दौरान उसके भाई ने दम तोड़ दिया। पुलिस अज्ञात चालक के खिलाफ जांच शुरू की है।