
THE BIKANER NEWS. नवरात्रि का पर्व पूरे देश मे बड़े उल्हास से मनाया जा रहा है। नवरात्री में देवी पूजन की बड़ी मान्यता है। आज महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय मोडिया,नोखडा में कन्या पूजन किया।
प्रधानाध्यापिका रीनू सिंह ने बताया की कन्या में देवी माँ का रूप होता है और हमारे सनातन धर्म मे आदिकाल से ये परम्परा चलती आ रही है जिसका पालन हम कर रहे है।सभी कन्याओं के पाव धोए उनको तिलक किया और प्रसाद देकर उनसे आशीर्वाद लिया। साथ ही कन्या शिक्षा का सन्देश दिया।साथ सभी बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की l