google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेर

शहर में अज्ञात खूंखार जानवर से दशहत,वन विभाग की टीम लगी साक्ष्य जुटाने

बीकानेर। बीकानेर के इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र में अज्ञात खूंखार जानवर से दहशत का माहौल है। दरअसल, खाजूवाला सहित आसपास के गांवों में कुछ दिनों से बकरियों सहित अन्य जानवरों को मारा जा रहा है। वन विभाग की टीम ने जानवर के फुट स्टेप भी लिए है लेकिन अब तक ये तय नहीं हो पाया कि जानवर कौनसा है। इससे पहले भी बीकानेर के खाजूवाला और लूणकरनसर एरिया में अज्ञात जानवर दहशत फैला चुके हैं। सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला के बीकानेर रोड स्थित मोदी डेयरी के आसपास ये खूंखार जानवर बताया जा रहा है। 8 केजेडी में स्थिति हरीराम नाम के किसान की ढाणी में अज्ञात जानवर ने हमला करते हुए दो बकरियों व दो अन्य जानवरों को मार दिया। किसानों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पहुंची व पद चिन्हों के आधार पर इस जानवर की पहचान की जा रही है। किसान मंगा सिंह ने बताया कि पिछले 5-6 दिनों से 8 केजेडी के आसपास दो जानवर घूमते हुए देखे गए। ये जानवर दिन में गायब रहते हैं लेकिन रात के अंधेरे में हमले करते हैं। किसान हरिराम के घर में दो बकरियों व दो अन्य जानवरों की मौत हो गई। एक साथ हुई 4 जानवरों की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया और लोगों में भय का माहौल है। किसानों की सूचना पर बेरियावाली वन विभाग की टीम मौके पहुंची और पद चिन्हों के आधार पर जांच शुरू की है।

जरख होने की आशंका

वनपाल नवरत्न चौधरी ने बताया कि फुट स्टेप के आधार पर प्रथमदृष्टया जरख होने की आशंका है। इसके साथ ही वन विभाग टीम ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि इस प्रकार के जानवर फिर से दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें। आसपास के किसानों को भी सूचना दें ताकि पकड़ा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button