breaking newsबीकानेर
अनियमितताएं पाए जाने पर 5 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

THE BIKANER NEWS. बीकानेर, 7 फरवरी। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 5 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि शेरेरां स्थित महाकाल मेडिकल एंड जनरल स्टोर, पांचू स्थित महादेव मेडिकल स्टोर, रानीसर स्थित नखतेश मेडिकल एंड जनरल स्टोर एवं नापासर स्थित मोहता मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए तथा नवली गेट नोखा स्थित जय कृष्णा मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 15 दिनों के लिए निलंबित किया गया हैं।