बीकानेर
अन्नपूर्णा फूड पैकिट योजना के तहत हुए फूड पैकेट का वितरण

आज 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा निः शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकिट योजना के तहत बीकानेर में वार्ड नम्बर 65 लाल गुफा क्षेत्र मे फूड पैकेट वितरण किए गए। डिपो होल्डर मगन लाल रामावत ने बताया कि पैकेट वितरण मे कांग्रेश आईटी सेल के सह संयोजक सुमित जोशी,रंगकर्मी अतुल व्यास ने क्षेत्र मे पैकेट वितरण किए।पैकेट पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।