breaking newsबीकानेर
अपने हको के लिए सेल्समेन करेंगे बैठक का आयोजन

THE BIKANER NEWS. बीकानेर जिले के सभी सेल्समैन की एक बैठक का आयोजन रविवार को दोपहर 12:15 पर भादाणी भवन, गोपेश्वर बस्ती में होना है।शिव रंगा ने बताया कि हम पिछले काफी समय से सभी सेल्स मैन्स को एक मंच पर लाने और हमारे हको के लिए एक कमेटी का निर्माण करने के लिए प्रयासरत है l इस दौरान एकत्र होने वाले सभी सेल्समैन एक कार्यकारिणी बनाने का निर्णय लिया जाएगा जिसका आगामी दिनों में चुनाव होगा lरंगा ने बताया कि सभी पदाधिकारियों का चयन सभी के सामने प्रत्यक्ष रूप से किया जाएगा l