अफ्रिका के साथ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम से होना है. भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल कर विश्वकप की तैयारियां कर रही है.
इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिये 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसकी कमान शिखर धवन को सौंपी गई है तो वहीं पर श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम-
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (डब्ल्यूके), संजू सैमसन (डब्ल्यूके), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार अवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर.