Movie prime

अब भी ना संभले तो उठानी पड़ सकती है मुसीबत, आज फिर आए इतने पॉजिटिव

 
अब भी ना संभले तो उठानी पड़ सकती है मुसीबत, आज फिर आए इतने पॉजिटिव

बीकानेर। कोरोना की रफ्तार बढी है आये दिन बीस से
ऊपर मरीज सामने आ रहे। मंगलवार सुबह पहली ही
रिपोर्ट में 25 मरीज सामने आये। इन इलाको से आये
मरीज गोपेश्वर. बस्ती, सवोदय बस्ती, सुभाष पुरा, छोटा
रानीसर बास, शिव बाडी, जेएनवीसी, सादुल कालोनी,
रानीबाजार, डागा गेस्ट हाऊस, मोमासर, नापासर
उतरादा बास से 5, नोरगदेसर, यूजीपीजी हास्टल।